पटना (प्रेस विज्ञप्ति):- कल दिनांक 13/02/2022 को A Q इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिक्स शिक्षण संस्थान में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई,
छात्राओं ने स्वागतगान से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर अब्दुल कादिर एवं संचालन अब्दुल रहमान ने की।
वर्ग दशम के विद्यार्थियों की विदाई पर उपस्थित वक्ताओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं उनका मार्गदर्शन किया।
2021 के बिहार बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र छात्राओं को कोरोना-काल होने के वजह से सम्मानित नहीं किया गया था, आज उन्हें ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया।
जिसमे गणित विषय में छात्र छात्राओं का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार था।
नंदनी कुमारी -100 मार्क्स में 100 मार्क्स प्राप्त की थी,
नूर सबा -98
,निखिल कुमार – 96
आकिब जावेद-95
,निशांत कुमार -95
मो.अजमुल्लाह अंसारी -92
अनुराग कुमार-92
मो.असजद अली 91
और मो.महताब आलम-90,
वही इस सत्र में वर्ग दशम के
आयोजित टेस्ट परीक्षा में टॉप तीन छात्र_छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
जिसने क्रमश प्रथम स्थान में अविनाश कुमार, दुत्तीय में राणा नीतीश, जबकि तीसरे पर आमिर खुशरू ने बाजी मारी।
वहीं इस कार्यक्रम में
शागिर अहमद,
अब्दुल वाजिद खान,
सरफराज,
नशीम अख्तर
मुदस्सिर,
आरिफ सेराज ईशा,
जिशान इलाही
कमरे आलम
समेत सैकड़ो छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहे।
loading...