Fri. Mar 29th, 2024

भारत में लॉन्च हुआ Itel India का Itel A23S नाम कास्मार्टफोन। Itel A23S एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स के लिए बहुत ही प्रसिद्ध ब्रांड है। इस स्मार्टफोन में एक एलसीडी डिस्प्ले के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। बहुत ही कम दाम में आने वाला यह स्मार्टफोन यूजर्स को काफी खास फीचर्स प्रदान करता है। अगर आप बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह स्मार्टफोन आपका तलाश ख़त्म कर सकता है। अब चलिए देखते है इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे।

Itel A23s के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Itel A23s में 5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल का है, जिसमें थिक बेजल्स और वाइड फोरहेड और चिन है। स्मार्टफोन में पुराने एंड्रॉइड फोन वाला डिजाइन दिया गया है। इसमें कर्व्ड बैक पैनल है जिसमें ग्रेडिएंट फिनिश है और कर्व्ड ऐज्स के साथ वॉल्यूम रॉकर और दाईं ओर पावर बटन दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में Unisoc SC9832E क्वाड-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसका माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 3020mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह Android 11 Gi वर्जन दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2MP का रियर कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस + ग्लोनास और ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात की जाए तो स्मार्ट फेस अनलॉक,आईटेल का एक यूनिक सोशल टर्बो फंक्शन दिया गया है जो वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्डिंग, पीक मोड, कॉल अलार्म और स्टेटस सेविंग का सपोर्ट करता है।

Itel A23s स्मार्टफोन की कीमत बात की जाए तो शुरुआती कीमत 5,299 रुपये है।

loading...

By Azhar Sabri

Journalist | Author of three Books. Twitter/Facebook/Instagram @TheAzharSabri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *