Tue. Dec 3rd, 2024

महान वैज्ञानिक, भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम जी के पुण्यतिथि के अवसर पर ढाका फैन क्लब द्वारा छू लो आसमां सेमिनार सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सिटी होटल ढाका में किया गया।

जिसका उदघाटन सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी जनाब इफ्तेखार अहमद, प्रोफेसर अनवारूल हक, विद्यापति झा, डॉक्टर पुष्पा किशोर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अनवारूल हक, डॉक्टर एल0 बी0 प्रसाद, विद्यापति झा, तारिक अनवर चंपारणी, वाजिद खान, डीएसपी राजेश कुमार, एसडीएम इफ्तेखार अहमद, आदि ने समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ढाका फैन क्लब के संस्थापक सह अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने किया।

मीडिया, फुटबाल, क्रिकेट, कराटे, गीत संगीत, अभिनय, डायरेक्शन, फोटोग्राफी, फोटो एडिटिंग, लेखन, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 40 युवाओं को इमर्जिंग स्टार अवार्ड 2022 के अंतर्गत सम्मानित किया गया।

मुख्य रूप से ढाका सोरपनियां के संजीव कुमार झा को सम्मानित किया गया, जिनकी लिखी हुई मराठी फिल्म #sumi को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। इसके अलावा गीतकार-कौशल किशोर, असिस्टेंट डायरेक्टर- साहिफुर रहमान, लेखक – प्रोफेसर कौसर मजहरी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर इकबाल सिद्दीकी, आरिफ सेराज ईशा, चंदन सर्राफ, वाजिद खान, हमजा अली शैख, वलीउल्लाह चंपारनी, अब्दुस समद, जेयाऊल्लाह शैख, अमजद अली, मिन्हाज अख्तर, सज्जाद अली, महफूज आलम सहित दर्जनों ढाका फैन क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

loading...

By Azhar Sabri

Journalist | Author of three Books. Twitter/Facebook/Instagram @TheAzharSabri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *