Sat. Jul 27th, 2024

तुर्की राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगान ने गोलन हाइट्स पर इज़राईल की संप्रभुता को लेकर कहा है कि अमेरिका द्वारा मान्यता देने को वो सँयुक्त राष्ट्र में उठाएँगे

एर्दोगन ने रविवार को स्थानीय प्रसारक टीजीआरटी हैबर के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘गोलन हाइट्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए अप्रैल में तय संसदीय चुनाव से पहले है ‘उपहार’ है।’
ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि यह अमेरिका के लिए गोलन हाइट्स पर पूरी तरह से इजरायल की संप्रभुता को पहचानने का समय है, जिसकी दुनिया भर में कड़ी आलोचना और निंदा की जा रही है।

इससे पहले रविवार को इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने ट्वीट किया कि श्री ट्रम्प आधिकारिक रूप से गोलन हाइट्स पर इजरायल की संप्रभुता को मान्यता देने के लिए हस्ताक्षर करेंगे जब वह सोमवार को वाशिंगटन में नेतन्याहू से मिलेंगे।

एर्दोगन ने शुक्रवार को अमेरिका के कदम के खिलाफ आवाज उठाई, यह देखते हुए कि गोलन हाइट्स के कब्जे को वैधता की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *