Fri. Apr 26th, 2024

रिपोर्ट : इरम फातिमा

वाशिंगटन : पिछले कई महीनों से कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को मानो रोक रखा हो और इससे संक्रमित होने और मरने वालों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अमेरिका जैसे देश मे कोरोना स हाहाकार मचा हुआ है बताया यहजा रहा है कि साल के आखिर तक अमरीका में कोविड से हुई मौतों का आंकड़ा 410,000 तक पहुंच सकता है, जो कि अभी के आंकड़े का दुगना है‌‌। हालत यहां तक ख़राब हो सकती है कि ये आंकड़ा दिसंबर तक हर रोज़ 3000 तक पहुंच सकता है, वॉशिंगटन के हेलथ इंस्टिट्यूट ने ये भविष्वाणि की।

अमेरिका जो कि तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, दुनिया में कोरोना से हुई 187,000 मौतों और लगभग 62 लाख मरीजों के साथ यह टॉप पर बना हुआ है।

रोग वैज्ञानिको का मानना है कि इन मौतों के आंकड़ों को कम से कम 30 प्रतिशत तक घटाया का सकता है अगर लोग ज़्यादा से ज़्यादा मास्क का प्रयोग करें लेकिन मास्क का इस्तेमाल करने वालो की कमी देखी जा सकती है।
देखा जाए तो पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के लगभग 26,941,620 मामले सामने आए है जिनमें वायरस से हुए मौतों के लगभग 881,285 मामले है।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, ब्राज़ील तीसरे और रूस चौथे पायदान पर।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *