Wed. Mar 27th, 2024

पटना: कोरोना सेंटर चलाने में पताही के तत्कालीन सीओ व ठीकेदार के 25 लाख कमीशन की लेनदेन का ऑडियो वायरल होने पर डीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पताही के वर्तमान सीओ सौरव कुमार ने पताही थाना में कोविड सेंटर चलाने में भारी अनियमितता व अवैध तरीके से भुगतान को लेकर तत्कालीन सीओ रोहित कुमार, शाखा प्रबंधक अनिल कुमार चौधरी ठीकेदार राजू कुमार उर्फ राज कुमार सिंह व संतोष कुमार पर FIR दर्ज कराया है। प्राथमिक दर्ज होते ही जिले में कोरोना सेंटर में घोटाला करने वाले अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

आपको बता दे कि कोरोना काल मे जहाँ लोग बेचैन थे अफरातफरी थी मजदूरों के बड़े पैमाने पर पलायन का सिलसिला जारी था इसी आपदा में अवसर तलाश करते हुये अधिकारियों ने बड़ी हेरा फेरी की है। बिहार के लगभग सभी जिले में कही न कही से सरकारी खजाने में बंदरबांट की खबरे आती रही है लेकिन मोतिहारी जिले में तो अंचलाधिकारी और उनके सहयोगियों ने मिलकर सरकारी खजाने को लूटने की कोई कसर नहीं छोड़ी, सीओ और माफिया कमीशन का 25 लाख रू लेकर फरार हो गए,लेकिन अब पूरी चालाकी पकड़ में आ गयी है।


दरअसल कोरोना के पहले चरण में पताही प्रखंड में कोविड सेंटर के नाम पर तत्कालीन सीओ रोहित कुमार ने एजेंसी को लाखों रुपये का गलत बिल पास कर भुगतान कर दिया। सरकारी खजाने से पैसे की निकासी भी हो गई। सीओ का कुछ दिनों बाद वहां से ट्रांसफर हो गया। जब नये सीओ आये तो पूरे मामले से पर्दा उठा दिया। इसके बाद डीएम ने एसडीओ को मामले की जांच करने के आदेश दिये। जांच पदाधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर पताही सीओ द्वारा तत्कालीन सीओ ,शाखा प्रबंधक ,दलाल व ठीकेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। पताही थाना पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

loading...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *