Thu. Nov 21st, 2024

तुर्की की सत्ताधारी दल ‘न्याय और विकास’ [आक] ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र के तहत फिलिस्तीनियों वैश्विक असतर पर सहमति व्यक्त और उनकी सहायता को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल किया गया हे.मरकज़ इतलाआत फिलीस्तीन के अनुसार ‘आक’ की ओर से जारी घोषणापत्र पार्टी प्रमुख और राष्ट्रपति रिसेप तईप ईरदोआं ने एक जनसभा में पढ़ कर सुनाया।
घोषणापत्र में कहा गया है कि आक आगामी राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों में सफलता के बाद फिर से सरकार बनाएगी। नई सरकार फिलिस्तीनियों की मदद और वैश्विक संस्थाओं और सुरक्षा परिषद द्वारा समर्थन, इस्लामी सहयोग संगठन में विवाद फ़िलिस्तीन को सर्वोच्च स्थान दिलवाने, सुधार और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ युद्ध जारी रखेगी .तुर्क सदर ने कहा कि वैश्विक सुरक्षा परिषद और इस्लाम सहयोग संगठन [ओआईसी] संरचना में परिवर्तन की जरूरत है।

दोनों विश्व संगठनों के मोजुदा संरचना मजलुम लागों का उनके अधिकार दिलवाने में विफल रहा है। दुनिया की पांचवें शक्ति ने दुनिया के सभी अनसुलझे मामलों के त्वरित और पारदर्शी समाधान के लिए वैश्विक संस्थाओं में बदलाव लाने की जरूरत पर जोर दया. घोषणा-पत्र में कहा गया है कि आने वाली सरकार फिलिस्तीनियों की भरपूर मदद जारी रखेगी। मस्जिदे अक्सा के संबंध में किसी प्रकार के अवैध निर्णय को स्वीकार नहीं किया जाएगा और फ़िलिस्तीनी जनता के अधिकार और मांगों के समर्थन जारी रखी जाएगी।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *