नई दिल्ली : (ख़बर अड्डा) तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोआन के शपथ ग्रहण समारोह में 22 देशों के राष्ट्रपति, 28 देशों के प्रधानमंत्री और संसदीय प्रमुख के एलावा 6 अंतराष्ट्रीय संगठनों के महासचिवों ने भाग लिया।
राष्ट्रपति तैयब एर्दोआन ने शाम साढ़े चार बजे तुर्की के नेशनल असेंबली में शपथ लिया। और शाम 6 बजे एक समारोह आयोजित हुआ जिसमे बड़ी संख्या में राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के अतिरिक्त तुर्की के सभी वर्गों से आमंत्रित सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस समारोह के बाद राष्ट्रपति तैयब एर्दोआन ने अतिथियों के साथ डिनर किया।
loading...