Sat. Jul 27th, 2024

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार ने बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना” शुरू की थी।

जिसके तहत जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक छह चरणों में 15 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

इसी उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के तहत 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। जिससे बालिका को हर पढ़ाव पर फायदा होगा।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि :
“समाज में प्रचलित कुरीतियां एवं भेद-भाव जैसेः कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं के कारण प्रायः बालिकायें/महिलायें अपने जीवन, संरक्षण, स्वास्थ एवं शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती हैं।

इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर निरन्तर प्रयास भी किये जा रहे हैं।

इस परिवेश के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के रूप में नई पहल की जा रही है जो अत्यन्त आवश्यक है।”

उसी ओर लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के इस सराहनिय प्रयास पर बधाई भी दी।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *