खबर अड्डा ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा को झटका लग सकता है। निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर हसन ने गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान कर के भाजपा के खेमे में खलबली मचा दी है। कैराना में जहाँ भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है वही कांग्रेस, सपा, बसपा ने RLD की उम्मीदवार तबस्सुम को समर्थन दे रखा है।
तबस्सुम के सामने उनके देवर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुुनाव लड़ रहे थे ऐसे में भाजपा को लग रहा था को कुंवर गठबंधन का वोट काटेंगे जिससे सीधे तौर पर उनका फायदा होता दिख रहा था। कुंवर के पिता यहाँ से चेयरमैन है ऐसे में उम्मीद यह जताई जा रही थी की कुंवर को 20 से 30 हज़ार मुसलमानों का वोट मिल सकता था।
loading...