Thu. Sep 12th, 2024

उत्तरप्रदेश के कैराना में हुए उपचुनाव में RLD की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने इतिहासिक जीत दर्ज की है। उनकी इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक फर्जी बयान चलाया जा रहा है। इस बयान में उन्होंने कहा है की यह अल्लाह की जीत और राम की हार है।

यह बयान भाजपा के IT सेल द्वारा भाजपा समर्थक पेजों से पोस्ट किया गया है। जिसमे एक पेज है Yogi Adityanath True Indian इस पेज ने 1 जून को यह पोस्ट किया है। इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक 5700 से ज्यादा शेयर किया जा चुका है। इस बयान का। दूसरा रूप भी फ़ैलाया जा रहा है की यह इस्लाम की जीत और हिंदुओं की हार हैं।

ऑल्ट न्यूज़ के अनुसार जब उन्होंने तबस्सुम हसन से संपर्क किया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि हमने कभी ऐसा बयान नही दिया है। उन्होंने कहा कि हम सब धर्मों का सम्मान करते है। हम चाहते है कि हर इंसान एक दूसरे के साथ प्यार और मोहब्बत से रहे। इस बयान को लेकर उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि इन्हें कोई रास्ता नहीं मिल रहा है। तो यह फेक मेसेज चला कर 2019 के लिए रास्ता बनाना चाहते है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *