हैदराबाद (Khabar अड्डा) : आंध्रा प्रदेश के जगनमोहन रेड्डी ने आखिर कार सम्मान की जंग जीतकर गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर लिया।शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अन्य पार्टियों के नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान एम के स्टालिन भी विजयवाड़ा पहुचे। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे। आंध्र के विभाजन के बाद जगन मोहन रेड्डी ने दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया
जानकारी के लिए बता दें कि वाइ एस रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस राजशेखर रेड्डी के बेटे है।जगनमोहन रेड्डी के शपथ समारोह में बरकत हासिल करने के लिये क़ुरआन शरीफ की तिलावत हुई,और कामयाबी के लिए तमाम लोगों ने एकजुट होकर दुआ के लिए हाथ भी उठाये।
loading...