नई दिल्ली : मुरादाबाद लोकसभा सीट से उर्दू के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आज इमरान ने मुरादाबाद में पहला रोड शो किया। इमरान प्रतापगढ़ी के मुरादाबाद पहुँचते ही इमरान के समर्थकों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया।
ठाकुर द्वार विधानसभा में आयोजित इस रोड शो में इमरान प्रतापगढ़ी पर फूलों की बारिश की गई। वही इनके समर्थकों ने ” देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया,और हमारा नेता कैसा हो इमरान भाई जान जैसा हो” जैसे नारों से पूरा मुरादाबाद गूँजता रहा।
आज मुरादाबाद में इमरान पहला रोड शो कर रहे थे ऐसे में उनके विरोधियों की नज़र भी उन पर टिकी हुई थी पर इस रोड शो में हज़ारों की संख्या में आए बूढ़े, जवान और महिलाओं ने उन विरोधियों की नींद उड़ा दी।
loading...