दिल्ली :- आज पूरे भारत में कहीं भी चाँद देखे जाने की कोई ख़बर नही है। इस ख़बर की पुष्टि रुयते हलाल कमेटी दिल्ली ने की है। जामा मस्जिद दिल्ली के इमाम बुखारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आज मगरिब की नमाज़ बाद हलाल कमेटी की मीटिंग रखी गयी।
जिसमे बिहार, बंगाल, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजिस्थान और दूसरे कोई राज्यों में संपर्क किया गया पर कही भी चाँद देखे जाने की कोई खबर नही मिली।
इसलिए रुयते हलाल कमेटी ने फैसला लिया है कि ईद की नमाज़ शनिवार को अदा की जाएगी।
loading...