नई दिल्ली, Khabar अड्डा : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के BE के छात्र BE को फुल टाइम कोर्स की श्रेणी में रखने की माँग को लेकर 23 जुलाई से ही लगातार प्रदर्शन कर रहे है. लेकिन जब इन छात्रों को लगा कि प्रदेश से जामिया प्रशासन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है तब कुछ छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. ऐसे में भूख हड़ताल का आज चौथा दिन था भूख हड़ताल पर बैठे BE के छात्र इज़हार हुसैन की तबियत बिगड़ गई . उन्हें जल्दी से नज़दीकी निजी अस्पताल होली फैमली में एडमिट कराया गया है.
आपको बता दें कि BE के छात्रों की माँग यह है कि जामिया BE को A.I.C.T.E. की वेबसाइट पर फुल टाइम करें. जिससे छात्रों को आगे सरकारी नौकरी करने का अवसर मिल सके.
loading...