शिवहर (ख़बर अड्डा ब्यूरो) :- CBSE ने NEET प्रवेश परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। बिहार के शिवहर जिले की कल्पना कुमारी ने 99.99 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे भारत मे प्रथम स्थान प्राप्त की है। इसी वर्ष शिवहर के युगल किशोर जय मंगल महाविद्यालय से 12वीं की परीक्षा दे कर अपने रिजल्ट का इंतेजार कर रही है।
कल्पना ने NEET में प्रथम स्थान प्राप्त करके शिवहर के साथ पूरे बिहार का नाम रौशन किया है। कल्पना के पिता लेक्चरर है। और यह अपने परिवार में 3 भाई बहनों में सबसे छोटी है।
loading...