नई दिल्ली, ख़बर अड्डा: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने BE को फुल टाइम कोर्स की श्रेणी में शामिल करने की माँग को लेकर 23 जुलाई से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग यह है कि जामिया BE कोर्स का स्टेटस A.I.C.T.E. की वेबसाइट पर फुल करें. जिससे छात्रों को आगे सरकारी नौकरी करने का अवसर मिल सके.
लगातार हो रही बारिश के बाद भी छात्र अपनी माँग को लेकर बैठे हुए है, पर छात्रों के इस मांग का जामिया प्रशासन के ऊपर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसे में BE के 3 छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है और आज उनके भूख हड़ताल का तीसरा दिन है.
इस प्रदर्शन को लीड कर रहे ईमरान कुरैशी का कहना है कि BE जामिया में पार्ट टाइम है अगर इसे फुल टाइम कर दिया जाए तो इसका लाभ छात्रों को बेहतर नौकरी के रूप में मिलेगा.
BE के छात्रों द्वारा किए जा रहे इस प्रदर्शन को CYSS का समर्थन प्राप्त है. CYSS के उपाध्यक्ष और जामिया से मास कम्युनिकेशन कर रहे अक़दस समी का कहना है की हम पहले दिन से ही BE के छात्रों के माँग के साथ खड़े है. यह छात्रों के भविष्य का सवाल है और जब तक हमारी माँगे पूरी नही हो जाती तब तक हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा.