नई दिल्ली, ख़बर अड्डा : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र BE को Full Time कोर्स की श्रेणी में शामिल करने की माँग को लेकर जामिया में प्रदेश कर रहे है.
इन छात्रों की माँग यह है कि जब हम रेगुलर क्लास करते है, और 75% अटेंडेंस ज़रूरी है तो फिर हमें पार्ट टाइम का प्रमाण क्यों दिया जाता है? वही AMU में BE को Full Time कोर्स माना जाता है, ऐसे छात्रों का कहना है कि जब AMU में फुल टाइम कोर्स है तो जामिया में क्यों नही??
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में BE कर रह रहे छात्रों को ना तो होस्टल मिलता है और ना ही कोई दूसरी सुविधा. और यहाँ से BE करने के बाद भी छात्रों को जॉब नहीं मिल पाना छात्रों की बड़ी समस्या है. ऐसे में छात्रों की माँग यह है कि जामिया BE को Full Time कोर्स का दर्जा दे.
इस प्रदर्शन को लीड कर रहे इमरान कुरैशी का कहना है कि अगर उनकी मांग नही सुनी गई तो आगे वह लोग भूख हड़ताल करेंगे.
वही इस धरने को CYSS के उपाध्यक्ष अक़दस समी, छात्र नेता ज़ुबैर चौधरी, आतिफ खान, अतीब खान, शाहरेयार खान और सैकड़ों दूसरे छात्रों का समर्थन प्राप्त है.