बिहार बोर्ड ने 12वीं 2018 के रिजल्ट के तिथि में बदलाव कर दिया है। अब 12वीं का परिणाम 7 जून को नही बल्कि 6 जून को ज़ारी किया जायेगा। यह बदलाव दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि को देखते हुए किया गया है।
DU में स्तानतक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 जून को समाप्त हो रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष आंनद किशोर ने बताया कि इंटर के छात्र DU में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सके। इसके लिए परिणाम की तिथि में फेर बदल किया गया है।
ऐसे में बिहार बोर्ड के छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि DU में आवेदन करने के लिए कुछ ही घंटे मिलेंगे। ऐसे में एक और समस्या छात्रों को घेर सकती है कि अगर वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जायेगा तो किया बिहार बोर्ड के छात्र DU के लिए आवेदन कर पाएंगे।
loading...