अलीगढ़, ख़बर अड्डा:- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ 2018-19 सत्र के चुनावों के परिणाम में नवेद ने बाज़ी मार ली है।
बरेली शहर के कस्बा धौंरा टांडा के निवासी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र एवं सर सय्यद फ़ाउंडेशन बरेली के अध्यक्ष नावेद आलम पुत्र ज़िया रहमान, ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन 2018 के इलेक्शन में बतौर कैबिनेट पद के उम्मीदवार थे और जीत दर्ज की। पिछले 10 दिन से चल रहे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन छात्रसंघ चुनाव के माहौल का 3 नवम्बर की रात को अंत हो गया। शनिवार देर रात को जाकर चुनाव के नतीजे आए और आधी रात को ही छात्रों और उम्मीदवारों में काफ़ी जोश नज़र आया।
जिसमें नावेद आलम साहब ने चुनाव में कैबिनेट की पोस्ट पर पूरे 5029 वोट से जीत हासिल की। 28 कैबिनेट के उम्मीदवार थे जिसमें नवेद ने 6 वे स्थान पर अपनी जगह बनाकर जीत दर्ज की। आपको बता दें स्टूडेंट्स यूनियन में कुल 10 कैबिनेट होते हैं जो कि सेंट्रल पैनल के साथ मिल कर काम करते हैं। आपको बता दें कि इस चुनाव में 28000 छात्र एवं छात्राओं ने वोटिंग की जो के बहुत बड़ा चुनावी मैदान था। और इसको लेकर पूरे हर जगह चर्चा थी।