Mon. Nov 18th, 2024
Vivo Y32 फोन हुआ लॉन्च, 5,000mAh का पावरफुल बैटरी के साथ 8GB रैम, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y32 को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह नया Vivo स्मार्टफोन दो रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। Vivo Y32 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, फोन में सिंगल चार्ज पर 27 दिन तक का स्टैंडबाय और 18 घंटे तक का टॉकटाइम का दावा किया गया है।

Vivo Y32 की कीमत
Vivo Y32 स्मार्टफोन की कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 16,700 रुपये रखी गई है। , यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। कंपनी ने इस फोन को दो कलर Foggy Night और Harumi Blue ऑप्शन में पेश किया है।

Vivo Y32 की स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) वीवो वाई32 स्मार्टफोन Android 11 आधारित OriginOS 1.0 पर काम करता है। फोन में 6.51 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी LPDDR4x रैम है। फोन में 12 जीबी की वर्चुअल रैम भी दिया गई है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा दिया गया है, इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मौजूद है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेटअप में मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y32 की बैटरी
फोन की बैटरी 5,000mAh की है, इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पो के लिए फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन का डायमेंशन 164.26×76.08x8mm और वजन 182 ग्राम है।

loading...

By Azhar Sabri

Journalist | Author of three Books. Twitter/Facebook/Instagram @TheAzharSabri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *