Tue. Dec 3rd, 2024
Getty Image

दोस्तों आपमें से कोई लोग क्रेडिट इस्तेमाल कर रहे होंगे और कई बार आपको अपने क्रेडिट कार्ड से बैंक खाता में पैसे लेने की जरूरत पड़ती है, तो आप 3-4 प्रतिशत चार्ज पर पैसे ट्रान्सफर करते होंगे, लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएँगे जिसे इस्तेमाल करके आप 1 प्रतिशत चार्ज पर क्रेडिट कार्ड से बैंक खता में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं, तो चलिए देखते हैं.

आपलोग PhonePe या PayTm तो इस्तेमाल करते ही होंगे इन्ही एप्प को इस्तेमाल कर आप क्रेडिट कार्ड से बैंक खाता में 1 प्रतिशत चार्ज देकर पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

पहले PhonePe से देखते हैं

  • PhonePe एप्प खोले
  • Rent Payment का विकल्प आपको होम पर दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • ट्रान्सफर का रकम और प्रॉपर्टी नाम इंटर करे
  • बैंक खाता की सारी जानकारी भरे
  • अब क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरे
  • अंत में मोबाइल पर OTP आयेगा इसे वेरीफाई करे, और पेमेंट कर दें

पेमेंट करने के बाद क्रेडिट कार्ड से आपके बैंक खाता में पैसा चला जायेगा, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1 प्रतिशत का चार्ज और प्लस 18% का GST पे करना होता है.

PayTm से भी यही तरीका अपनाना है.

loading...

By Azhar Sabri

Journalist | Author of three Books. Twitter/Facebook/Instagram @TheAzharSabri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *