Fri. Nov 22nd, 2024

बरेली, Khabar अड्डा: सर सय्यद फ़ाउंडेशन बरेली की तरफ से 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज संस्था की नई बिल्डिंग में स्वतन्त्र दिवस मनाया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मोतिउर्रह्मान ने झंडा फहराया और उसके बाद जागरूकता रैली निकाल कर देश में शांतिपूर्वक, भाईचारे और तहज़ीब कायम करने का संदेश दिया और साथ में संस्था की जानिब से Tree Plantation Derive के जरिये पेड़ लगा कर पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ का संदेश दिया। संस्था के संस्थापक मोहम्मद इब्राहिम ने मुख्य अतिथि का स्वागत और उनका शुक्रिया अदा किया और बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप इस देश का भविष्य हैं, आप पढ़िये और देश के लिए कुछ करिए, आप आने वाले समय के IAS, IPS, डॉक्टर, इंजीनियर हैं। ये संस्था आप बच्चों के लिए हैं और हम सब मिलकर शिक्षा को हर घर तक पहुंचआएगे। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नावेद आलम ने अपनी शुभकामनाएं भेजी और सबका शुक्रिया अदा किया और खास तौर पर अध्यक्ष महोदय ने इब्राहिम साहब का शुक्रिया अदा किया किया के आपकी मेहनत, लगन और जोश की वजह से ही यह संस्था कामयाबी की राह पर चल रही है और जल्द ही इंशाअल्लाह सर सय्यद फ़ाउंडेशन बरेली की मेहनत जो गरीब भाइयों और उनके परिवार के साथ जिस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, आने वाले दिनों में ये बच्चे इस देश का नाम रोशन करेंगे तहे दिल से शुक्रिया अदा करत हूँ मैं संस्था के तमाम लोगों का, खास तौर पर इब्राहिम भाई का कड़ी मेहनत से आज के इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए ….
एक बार फिर से 72 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *