नई दिल्ली (ख़बर अड्डा) : दिल्ली विश्वविद्यालय में नए सत्र 2018-19 के लिए दाखिले की प्रक्रिया 19 जून से ही शुरू हो चुकी है. ऐसे में दाखिला लेने आए नए छात्रों को काफ़ी समस्याओं से जूझना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई CYSS ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हर कॉलेज में हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों की सहायता कर रहा था.
CYSS द्वारा 19 जून से लगाये जा रहे हेल्प डेस्क का आज आखिरी दिन था. CYSS के महासचिव हरिओम प्रभाकर ने ख़बर अड्डा से बात करते हुए बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हमारा अनुभव काफी अच्छा रहा और CYSS की पूरी टीम को DU के छात्रों ने काफी सम्मान दिया हम इसके लिए DU के छात्रों के आभारी है.
वही CYSS के द्वारा लगाए जा रहे हेल्प डेस्क पर छात्रों की प्रतिक्रिया जानने के लिए ख़बर अड्डा के रिपोर्टर अनुज दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में गए. देशबंधु कॉलेज के छात्र अमिताभ ने हमारे रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि CYSS के द्वारा लगाए गए हेल्प डेस्क से हमें काफ़ी मदद मिली क्योंकि मैं यहाँ नया था और मुझे कुछ भी पता नहीं था. जब मैं कॉलेज आया तो CYSS हेल्प डेस्क पर गया और वहाँ मौजूद लोगों ने एडमिशन कराने में काफी सहायता की.