Fri. Sep 20th, 2024

पटना : आज विदाई समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। तत्पश्चात छात्राओं ने स्वागत गान से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर अब्दुल कादिर साहब ने एवं प्रोग्राम संचालन अब्दुल रहमान ने की। वर्ग दशम के विद्यार्थियों की विदाई पर उनके उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन एव प्रेरणा दिया गया। 2020 के टॉपर को ट्रॉफी और टेस्ट परीक्षा का परिणाम घोषित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

 

वर्ग दशम के इस सत्र में आयोजित टेस्ट परीक्षा में टॉप थ्री छात्र_छात्राओं का परिणाम इस तरह रहा। प्रथम श्रेणी में निशांत कुमार दुत्तीय श्रेणी में आकिब जावेद जबकि तीसरे श्रेणी पर नूर सबा ने प्राप्त किया। वहीं इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े कई हस्तियों की सहभागिता रही, जिन्होंने बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनके करियर निर्माण के साथ विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम में सगीर अहमद सर,
अब्दुल वाजिद सर, दहाउर सर, अंजार सर, सरफ़राज़ सर
मुदस्सिर सर, मो.जकीउलाह सर, आरिफ सेराज ईशा, कमरे आलम निर्दोष, इश्तेयाक अख्तर, आजम,फैजान, डॉक्टर कासिम अंसारी, ज़ाहिद यूसुफजई, नूर आलम आज़ाद
समेत सैकड़ो छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *