पटना : बिहार के पूर्वी चंपारण के ढ़ाका में एक बिरयानी हाउस का उद्घाटन हुआ। जो कि ढ़ाका का पहला बिरयानी हाउस है। इसका उद्घाटन करने पहुँचे विद्यापति स्कूल के संस्थापक विद्यापति झा और उनके साथ मौजूद थे ढ़ाका जामा मस्जिद के इमाम नज़रुल मोबिन, डॉ. मुदिता जयसवाल, डॉ. संजीव समेत सैकड़ों लोग।
इस उद्घाटन समारोह में आए इलाके के प्रतिष्ठित लोगों ने बिरयानी हाउस के प्रोपराइटर ज़ाहिद यूसुफ़ज़ई और ज़ाहिद खान उर्फ बबलू को ढ़ेरों शुभकामनाएं दी।
बिरयानी हाउस के उद्घाटन के अवसर पर इलाके के प्रसिद्ध इंग्लिश शिक्षक वाज़िद खान, राजद के युवा ज़िला अध्यक्ष हामिद रज़ा राजू, ढ़ाका फैन क्लब के अध्यक्ष अब्दुर्रहमान, भाजपा नेता अनवर फारूकी, AIMIM नेता मिन्हाज खान, साजिद खान, अरशद खान, शमीम आलम , Er. मो. आसिम, Er. नियाज़ अहमद, हाशिम राणा, मास्टर जमील, अंज़ार खान, मास्टर कलीमुल्लाह, लिटिल गुरु, आफाक अहमद समेत ढ़ाका के सैकड़ों लोग मौजूद थे।