रिपोर्ट : अफसर कमाल आसिफ
पटना : पूर्वी चम्पारण के कल्याणपुर मे आज प्रमुख कार्यालय के सभागार मे एक मीटिंग का आयोजन किया गया, इस मीटिंग का उद्देश्य कल्याणपुर युथ पावर संगठन को कायम करने को लेकर था, आज पहली मीटिंग कर इस संगठन के कायम का औपचारिक रूप से ऐलान किया गया, जिसमे तीन सौ युवाओं ने सदस्य के रूप मे सदस्य्ता ग्रहण की, वहीँ संगठन के अधिकारीयों का भी चुनाव हुआ जिसमे मुख्य रूप से करण कुमार को अध्यक्ष, अंकित यादव को उपाध्यक्ष, राजू कुमार पाठक को सचिव , सोहैल अख्तर को महासचिव , व विक्की सरकार को कोषाध्यक्ष बनाया गया, मीटिंग का आयोजन करण कुमार के अध्यक्षता मे हुई, जिसमे संगठन के एजेंडा को सदस्यों के सामने रखा गया, सगठन के नामकरण पर विचार, संगठन के संचालक मंडल का चुनाव, संगठन के निबंधन पर विचार, संगठन के लिए कोष इत्यादि को लेकर विचार किया गया
जहाँ एक तरफ देश मे मौजूदा हालात मे कुछ असामजिक तत्व हिन्दू मुस्लिम एकता व आपसी भाईचारा को बिगाड़ने मे लगे हुए हैं वहीँ हिन्दू मुस्लिम एकता को बेहतर बनाए रखने और समाजिक कार्यों के करने के लिए लेकर कल्याणपुर युथ पावर संगठन को कायम कर कल्याणपुर के युवाओं ने पुरे देश मे एक बढ़िया सन्देश दिया है