नई दिल्ली, ख़बर अड्डा ( 17 जुलाई) : आम आदमी पार्टी ने बीते रविवार को “देश की बात” नामी कार्यक्रम लॉन्च किया. इस कार्यक्रम को लॉन्च करने का उद्देश्य आप कार्यकर्ताओं एवं आम आदमी पार्टी से सहानुभूति रखने वाले लोगो को राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रीय समस्याओं के प्रति जागरूक करना है.
इस कार्यक्रम का आयोजन हर सप्ताह दिल्ली के सभी विधानसभाओं में किया जाएगा. देश की बात कार्यक्रम से दिल्ली में कार्यकर्ताओं की एक ऐसी टीम तैयार करना है जो ना केवल दिल्ली के मुद्दों पर अपना विचार रख सके बल्कि देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर पैनी नजर रखें.
देश की बात में हर सप्ताह प्रदेश स्तर पर एक टॉपिक का चयन किया जाएगा. साप्ताहिक आयोजन में इस टॉपिक पर वक्ता अपनी विधानसभाओं में चर्चा करेंगे.
loading...