Tue. Sep 17th, 2024

नई दिल्ली : देश भर में कोरोना नामक महामारी फ़ैली हुई है ऐसे में पूरा देश लोकडाउन की परिस्थितियों से गुज़र रहा है और बहुत सारे दिहाड़ी मज़दूर और नॉकरी पेशा लोग भुखमरी की कगार पर है जहाँ सरकारे अपनी पूरी कोशिशों के बावजूद नाकाम साबित हो रहीं हैं वहीं इस मुश्किल आपदा की घड़ी में मुस्लिम समुदाय के युवा खुल कर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं ।

ऐसे ही एक युवा मारूफ़ खान हैं जो Vestige Marketing Pvt. Ltd. में सिल्वर डायरेक्टर के पद पर हैं
24 मार्च से लगातार लोगों को राशन , खाना पीना, दवाइयां, मज़दूरों के घर के किराये का इंतज़ाम कर रहे हैं मारूफ खान बताते हैं कि अब तक हम हज़ारों लोगों की मदद कर चुके हैं
पहले हम पूरी टीम बना कर हम दिल्ली और NCR का सारा इलाका कवर कर रहे थे और हमारी युवाओं की पूरी टीम @Social activist Hub के ज़रिए काम कर रही है जो कि कोई संस्था नहीं बल्कि नौजवानों की एक टीम है।

वहीं खान बताते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में हमने बिना धार्मिक भेदभाव के सबकी मदद की है हम मदद के लिए उसका धर्म या जात नहीं पूछते । मारूफ़ खान बताते हैं कि उनके कुछ साथी आसिफ आशु और उनकी टीम ज़ाकिर नगर लोनी हाउस में लगातार शुरू से रोज़ तकरीबन 1600 लोगों को सुबह शाम और रमज़ान में सहरी व इफ्तार में बेहतरीन खाने का इंतजाम करते हैं और हमारी कोशिश की कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और ये पूरे रमज़ान ऐसे ही जारी रहेगा

वहीं मारूफ खान अपील करते हैं कि सभी धर्मों के लोगों को अपने आस पड़ोस का ख्याल रखना चाहिए कहीं भी कोई व्यक्ति भूखा न रहे ये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *