रिपोर्ट : अफसर कमाल
पटना : बिहार के केसरिया प्रखण्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं जन हितकारी योजनाओं में हो रहे लुट के विरोध में आज सी पी आई के क्षेत्रीय किसान कांसिल का प्रखणड सह अंचल कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया। जिसमें वक्ताओं ने बिहार सरकार पर जम कर कटाक्ष किया । वक्ताओं ने यह आरोप लगाया कि बिहार सरकार के चलाये जा रहे तमाम कल्याण कारी योजनाओं में मनमानी एवं भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा है सी पी आई नेता बंकिमचंद्र दत्त ने यह कहा कि प्रखण्ड के सभी पंचायतों में इंदिरा आवास योजना कि सुची को सार्वजनिक करें जिससे इसमें व्याप्त लुट एवं मनमानी पर रोक लगे।
फसल बीमा 2017-2018के दावे का अविलंब भुगतना सुनिश्चित करें,बृधापेनशन धारियों के बकाये का अविलंब भुगतना करें,हर पंचायत में कैम्प लगाकर वंचितों को राशनकार्ड मुह ईया कराये, पंचायतों में नल-जल योजनाओं में हो रहे लुट का उच्चस्तरीय जांच कराने,बी पी एल धारियों के विधुत कनेक्शन देने में हो रहे अवैध वसूली को बंद करना प्रमुख मांग था।
धरना प्रदर्शन में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपनी चट्टानी एकता का एहसास प्रशासन को कराया। धरना का अध्यक्षता सी पी आई नेता मोहन पासवान ने किया। जबकि मंच पर अरविंद कुमार जिला मंत्री सी पी एम,बंकीमचंत्र दत जिला मंत्री सी पी एम, सतेन्द्र कुमार मिश्र आदि सी पी आई नेता मौजूद थे एवं धरना को संबोधित किया।