रिपोर्ट : अफसर कमाल
पटना : बिहार के पूर्वी चम्पारण के केसरिया में आज बिहार राज्य संघर्ष समन्वय समिति अंचल इकाई के बैनर तले सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं ने बीआर सी भवन से एक जुलूस निकाल कर प्रखंड मुख्याल एक दिवसीय धारना प्रदर्शन किया।सात सूत्री मांगों का ज्ञापन केसरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ,ततपश्चात शिक्षकों ने बिहार सरकार के गलत नीतियों पर जमकर भड़ास निकाला।समान काम, समान वेतन को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।सात सूत्री मांगों में पुरानी पेंशन योजना, बिना शर्त अनुकम्पा का लाभ, समान सेवा शर्त, आंदोलन के दौरान शिक्षकों पर हुये फर्जी मुकदमा वापस एंव अविलम्ब निलंबन मुक्त आदि मांगो का ज्ञापन सौंपा।इस कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवनीत भारती, सय्यद मेराज अहमद विजय सिंह आदि वक्ताओं ने शिक्षक के हित में सरकार के कुटिल नीतियों के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाला
औऱ कहा कि हमारी लड़ाई शांति प्रिय ढंग से तबतक रहेगी जबतक समान काम समान वेतन लागू नही हो जाता और मेरी मांग पूरी नही होती तबतक लड़ाई जा रहेगी।आगामी 17 अगस्त को जिला मुख्यालय पर शिक्षक जुटेंगे तथा शिक्षक दिवस के अवसर पटना के गांधी मैदान में शिक्षक के नेता गरजेंगे ।इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय सिंह ने किया।