पटना : कोरोना संकट के बीच बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एनडीए के प्रमुख सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी और जदयू की तरफ से एक के बाद एक ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जिससे लग रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के कुनबे एकजुट रखना मुश्किल होगा।
एनडीए के दूसरे सहयोगी और सरकार में प्रमुख हिस्सेदार जदयू ने लोजपा अध्यक्ष पर सीधे-सीधे निशाना साधा है। दोनों दलों के बीच टकराव उस समय बढ़ गया जदयू के वरिष्ठ नेता और मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की तुलना कालीदास से कर दी। चिराग पासवान की तरफ से राज्य में कोरोना टेस्टिंग कम होने के मुद्दा उठाए जाने पर ललन सिंह ने कहा कि वो क्या कहते हैं ये वो जानें, एक कालिदास भी थे, जिनके लिए प्रसिद्ध है कि, जिस डाल पर बैठे थे उसी को काटने लगे।
सिंह ने कहा कि जहां तक कोरोना संकट का सवाल है तो इस मामले में नीतीश कुमार बहुत संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बिहार में प्रतिदिन 83,000 कोरोना टेस्ट हो रहा है। इसे अगले तीन दिनों में 1 लाख करने का लक्ष्य है।