पटना : JDU प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 21वीं सदी की चुनौतियों के अनुरूप कृषि रोडमैप से लेकर आधुनिकीकरण की नई नीति तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बिहार में समग्र विकास के कई अभियान चला रखे है। बिहार का कृषि रोडमैप राज्य में नई जैविक व कृषि क्रांति का आगाज़ करेगा। इससे किसानों को लाभ, खाद्य सुरक्षा व मिट्टी, पृथ्वी और पर्यावरण का संरक्षण समेत एक साथ कई स्तरों पर बिहार में तरक्की होगी।
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की बिहार में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने वाली नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार की महत्वाकांक्षी, नई औद्योगिक नियियाँ पूरे राज्य में उद्दमों उत्पादन, बाज़ार और रोजगार का जबरदस्त विस्तार कर रही है।
राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सबसे तेज़ विकासशील राज्य से विकसित बिहार बनने की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर है। हमारी सरकार के प्रयासों से बिहार हर फ्रंट पर तेज़ी से तरक्की करेगा। आधारभूत संरचना में उल्लेखनीय तरक्की के बाद उद्द्योग और कृषि के इलावा शिक्षा संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में बिहार अन्य राज्यों को एक नज़ीर पेश कर रहा है।