रिपोर्ट : अफसर कमाल
पटना : मेहसी पुलिस ने गश्ती के दौरान दो बाल मजदूरों को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने मजदूरी करा रहे ठीकेदार को भी हिरासत में लिया। इस बाबत मेहसी थाना के एस.आई मो.अकबर ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेहसी ब्लॉक के पास बच्चों से बाल मजदूरी कराया जा रहा है। जिस आधार पर छापेमारी की गई। जहां गुप्त सूचना को सत्य पाया गया। वहां पिकअप से बोरा अनलोड करते दो बाल मजदूरों को बरामद कर मुक्त कराया गया। जिनमे मेहसी थानाक्षेत्र के मेन मेहसी वार्ड 2 निवासी नंदू राम का 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार तथा उसी गांव के राम प्रवेश राम का 10 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार शामिल है।
इस दौरान पुलिस ने मोतिहारी श्रीकृष्ण नगर निवासी ठीकेदार को हिरासत में लिया है। आरोपी ठीकेदार ने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर मेहसी ब्लॉक में खाली बोरा अनलोड कराया जा रहा था। ड्राइवर बच्चों को लेकर आया था। मुझे इनके बारे में जानकारी नही है।
मेहसी पुलिस ने बरामद बच्चों को हस्तगत कराने के लिए चाइल्ड लाइन को सूचित किया। जिस पर पहुचे चाइल्ड लाइन सब सेंटर चकिया के टीम सदस्य बबीता रानी गुप्ता व विक्रम कुमार को बच्चों को सौप दिया गया। इस बाबत बबीता रानी ने बताया कि उनकी संस्था बाल संरक्षण के लिए काम करती है। बच्चों को बाल गृह मोतिहारी में रख अभिभावकों को सूचना दी जाएगी। बच्चों को कागजी प्रक्रिया के बाद उनके अभिभावकों को सौप दिया जाएगा।