Tue. Sep 17th, 2024

पटना : आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के आह्वान पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नीतीश सरकार की छात्र, मज़दूरों के प्रति अमानवीय नीतियों,ग़रीबों के राशन कार्ड एवं राशन वितरण में हो रही धाँधलियों के विरुद्ध अपने निवास पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटा उपवास और अनशन पर बैठकर विरोध प्रकट किया।

श्री यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के बाहर फँसे छात्र और मजदूरों को बिहार वापिस लाने के लिए नीतीश सरकार को दो हजार बस उपलब्ध कराने की घोषणा की हैं। फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाहर फँसे छात्र,मजदूरों को बिहार वापिस लाने की कोई चिंता नही हैं। बाहर फँसे छात्र,मजदूर भारी कष्ट में हैं। भोजन के बिना मरणासन्न की स्थिति में हैं।इसलिए नीतीश सरकार राज्य के बाहर फँसे छात्र,मजदूरों को अविलंब बिहार वापिस लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे अन्यथा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आंदोलन और तेज होगा। बिहार में राशन वितरण में भारी धांधली हो रही हैं। बिना राशन कार्डधारी गरीब लोग खाद्यान्न के लिए त्राहि त्राहि हैं। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों और गरीबों को राहत सामग्री मुहैया करने में पूरी तरह बिहार बिहार सरकार विफल साबित हुई हैं।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *