लखनऊ: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले वर्ष बच्चों की मौत बाद डॉ कफ़ील खान चर्चा में आये थे. मीडिया रिपोर्ट्स में आया था कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चों की मौतें हुई. इस मामले में कफ़ील ने बच्चों की जान बचाने की बेहद कोशिश की. बाद में मगर उन्हीं को इस मामले में लापरवाही का ज़िम्मेदार बता दिया गया;
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया. उसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें ज़मानत दी लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनके भाई पर जानलेवा हमला हो गया. डॉ कफ़ील के बारे में अब खबर है कि वो दिवालिया हो गए हैं.
डॉक्टर कफील ने सोशल मीडिया पर पैसों की गुहार लगाई है. वो लोगों से मदद मांग रहे हैं. पिछले साल ही उन्हें उनके पद से हटाया गया है इसके बाद वो नौ महीने जेल में भी रहे. इस बीच उनके घर की माली हालत कमज़ोर होती गयी और अब यह स्थिति है कि वो दिवालिया होने की कगार पर हैं.l