रिपोर्ट : अफसर कमाल
पटना : चम्पारण से सारण को जोड़ने वाला राजमार्ग 28 पर बना डुमरिया घाट सेतु भी महाराष्ट्र की तरह बड़े हादसे का शिकार न हो जाये इसका भय लोगों को सता रहा है क्यूंकि सेतु जर्जर अवस्था में है जहाँ किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
सत्तर के दशक में करोड़ों की लागत से डुमरिया घाट सेतु का निर्माण कराया गया था. इससे न सिर्फ सारण और चंपारण की दूरी घटी, बल्कि दिल्ली से गुवाहाटी तक सीधे रोडवेज से भी जुड़ गया. रखरखाव के अभाव और मरम्मत में लूट-खसोट के बीच यह पुल जर्जर हो चुका है. वहीं पुल की दोनों तरफ की रेलिंग टूट चुकी है. सतह खंडहर हो चुका है. टूटी रेलिंग और खंडहर सतह पर जब गाड़ियां पार करती हैं, तो यात्री डर से अपनी आंखें बंद कर लेते हैं.
loading...