पटना : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी ने दिल की बात जारी कर बिहार में 14 वर्षो से शासन कर रही एनडीए सरकार को बिहार की जमीनी हालात से रूबरू कराया है।इसलिए डिप्टी सीएम सुशील मोदी जी और जदयू नेताओं को तेजस्वी जी की दिल की बात से तिलमिलाने के बदले वास्तविकता को स्वीकार करते हुए बिहार के चौहमुखी विकास के लिए काम करना चाहिए।
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिहार का विकास पूरी तरह ठप है। चाहे हम रोजगार सृजन की बात करे, किसानों की दशा की बात करे, पलायन रोकने की बात करे, भ्रष्टाचार की बात करे,बाढ़ – सुखार की बात करे या कानून व्यवस्था की बात करे तो सभी क्षेत्रो में पूरी तरह नीतीश सरकार फ्लॉप साबित हुई है।
loading...