पटना : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि भीषण बारिश से जलजमाव के सात दिन बाद भी राजधानी पटना के दर्जनों मुहल्लों में अब भी दो से तीन फुट तक पानी है। नीतीश सरकार तकनीकी के दौर में भी जलजमाव वाले इलाकों से पानी निकालने में विफल साबित हुई है। सात दिनों से जमा गंदगी युक्त पानी बदबू देने लगा है। जिसके कारण महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है। कई इलाकों में डेंगू,डायरिया,टायइफायड और मलेरिया जैसे जल जनित रोग के शिकार लोग होने लगे है।
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी जलजमाव और बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर खानापूर्ति करते है। जलजमाव से प्रभावित इलाकों में पीड़ितों के बीच राहत सामग्री युद्धस्तर पर पहुंचाने में प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हुई है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी ने 1 अक्तूबर को 24 घण्टे में जलजमाव वाले इलाकों से पानी निकालने का दावा किया था। लेकिन 72 घण्टे बाद भी जलजमाव की स्थिति यथावत है। नीतीश सरकार की कथनी और करनी में फर्क के कारण ही राज्य के लोग नारकीय स्थिति में है।