नवगछिया: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बिहार सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब गुरबों को झांसा देने वाला यह पूरी तरह निराशाजनक बजट है। प्रदेश की सबसे बड़ी आबादी युवाओं और किसानों की है। फिर भी युवाओं और किसानों के लिए बजट में कुछ नही है।नीतीश कुमार की सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार के तरह युवाओं और किसानों को बजट में ठगने का काम किया है।
नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने सृजन जैसे 55 बड़े घोटाला के माध्यम से खजाना खाली कर आंकड़ेबाजी वाली बजट पेश कर बिहार की जनता को गुमराह किया है। सरकार बताए क्या यही डबल इंजन की सरकार है ? बजट में मध्यम
वर्ग,किसान,युवा,मजदूर के लिए कोई राहत जैसी प्लानिंग नही। नीतीश सरकार इन सभी वर्गों को समाप्त करना चाहती है।
loading...