पटना : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सत्तापक्ष के नेता अखबार में बने रहने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के नाम का माला जपते रहते है। क्योंकि कोरोना संकट में नीतीश सरकार द्वारा लोगों के लिए किये गए सराहनीय कार्य नगण्य है। सत्तापक्ष को सरकार की उपलब्धि लोगों को बताने के लिए कुछ नही है।
जनहित में सरकार के नाकामियों को उजागर करना और सरकार को सकारात्मक सुझाव देना विपक्ष का काम होता है। वो काम पूरी ईमानदारी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे है। तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार को हर मुद्दों पर सकारात्मक सुझाव दे रहे है। साथ ही संकट के घड़ी में जो काम सत्तापक्ष को करना चाहिए वो काम तेजस्वी यादव कर रहे है। तेजस्वी यादव ने बिहार के बाहर लाखों प्रवासी मजदूरों को विभिन्न स्रोतों से राहत सामग्री मुहैया करवा कर मदद पहुँचाने का काम कर रहे है।
तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार राजद के कार्यकर्ता बिहार के विभिन्न जिलों में भी जरूरतमंदों को राहत सामग्री मुहैया कर मदद कर रहे है। नीतीश सरकार कोरोना महामारी दौरान बिहार की जनता और प्रवासी मजदूरों को मदद पहुँचाने में विफल साबित हुई है। बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़कर सरकार अपने मुँह मियां मिट्ठू बन रहे है।