अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र एवं निवर्तमान छात्र संघ के सदस्य नावेद आलम को ब्रेबहार्ट मार्टइर फ़ाउंडेशन (Bravehearts Martyr Foundation, BMF’S) के द्वारा यंगेस्ट बोर्ड सदस्य नियुक्त किया गया जिसके बाद संस्था के चेयरमैन सैय्यद अल गाज़ी ने नावेद आलम को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन विजिटिंग एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गोल्डन सैलूट 2 पुरस्कार समारोह में निमंत्रण दिया था जो कि आज होने जा रहा है |
इस पुरूस्कार समरोह का खास महत्व ये है कि ये समरोह उन भारतीय वीर सैनिकों के लिए रखा गया है जिन्होंने इस देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी| निमंत्रण पत्र के अनुसार कैबिनेट सदस्य नावेद आलम ने आज राष्ट्रपति भवन में ब्रेबहार्ट मार्टइर फ़ाउंडेशन की टीम और अतिथियों के साथ दिल्ली नॉर्थ जॉन की डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीमती इरा सिंघल जी से मुलाकात की और स्मृति चिन्ह दिया | उसके बाद अतिथियों के साथ राष्ट्रपति भवन के अंदर उपस्थित संग्रहालय विजिटिं किया और एतिहासिक सांस्कृतिक चीजो को देखा एवं जाना | अखिर में ब्रेबहार्ट मार्टइर फ़ाउंडेशन की मैग्जीन का पोस्टर लॉन्च किया गया |इस दौरान नावेद आलम ने उन वीर सैनिकों के परिजनों से मुलाकात की जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी |