पटना : केसरिया मेडिसिटी हॉस्पिटल यह हाॅस्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में लगभग दो माह से सेवा दे रहा है। मेडिसिटी हॉस्पिटल अब ठंड के मौसम में दो सौ गरीबों के बीच कम्बल वितरण करेगा आज दोपहर में बात करते हुए हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर इश्तेयाक आलम ने बताया कि पिछले दो माह से चिकित्सा के क्षेत्र में मैं बहुत ही न्युनतम शुल्क पर गरीब असहाय लोगो का इलाज करता आ रहा हूँ और आगे भी इस तरह का कार्य जारी रखूंगा।
अब पैसे के अभाव में लोगो का इलाज नही रुकेगा और कोई गरिब पैसे के अभाव में बिना चिकित्सा के नहीं मरेगा। इसके साथ साथ बाकी के क्षेत्रों में भी गरीब असहाय लोगो के लिए मेडिसिटी हॉस्पिटल के बैनर तले हमलोग सामाजिक कार्य करेंगे इसी के मद्देनजर नवंबर के अंतिम सप्ताह में दो सौ गरीबों के बीच कम्बल वितरण करने का निर्णय लिया गया है जिसकी तैयारी चल रही है समय पे लोगों के काम आना लोगों को जरूरत की हिसाब से उनकी मदद करना ही मानवता की असली पहचान है।