पटना: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने बताया कि दिनांक 09 नवम्बर, 2019 को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के 30वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर युवा राजद पूरे बिहार में प्रदेश से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर तक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर मनायेगी। युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहैब के निर्देशानुसार 09 नवम्बर को तेजस्वी जी के 30वें जन्मदिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए युवा राजद के सभी जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने तैयारी पूरी कर लिया है।
श्री यादव ने कहा कि देेश और प्रदेश में प्रदुषण की मात्रा इतनी अधिक बढ़ती जा रही है कि इंसान चंद सांसे भी सकुन से लेने को तरस रहे हैं। इसलिए युवा राजद स्वच्छ पर्यावरण की दृष्टिकोण से जनहित में पौधारोपण करेगी। पर्यावरण की स्वच्छता, निर्मलता और संतुलन से ही संसार को बचाया जा सकता है। पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी के 30वें जन्मदिन के दिन युवा राजद के कार्यकर्ता युवा विरोधी,जनविरोधी नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी दोहरायेंगे।