पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय रह गया है ऐसे में बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गयी है। जदयू ने चुनाव से पहले एक नया नारा दिया है ” क्यों करें विचार ठीके तो है नीतीशे कुमार” आपको याद होगा 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एक नारा दिया गया था बागों में बहार है नीतीशे कुमार है।
पर 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को लेकर लोगों के बीच कशमकश है क्योंकि पिछले नारे ने जब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था तब उस समय नीतीश कुमार ही नहीं बल्की महागठबंधन और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है। ऐसे में लोगों को नीतीश कुमार की तरफ मायल कराने के लिए जदयू ने नया शगूफा छोड़ा है पर इस नए नारे पर राजद के सोशल मीडिया टीम के एक मेंबर ने तंज़ किया है।
हाँ भैया, ठीके है! जेल में बर्थडे पार्टी मनाने कौन शासन देगा? इसीलिए नीतीशे है, ठीके है।
जदयू विधायक मारे इंजीनियर को इसीलिए नीतीशे है, ठीके है। भाजपा विधायक हाथी पर चढ़कर गोली लहराए इसीलिए नीतीशे है, ठीके है।
ट्रेन रोकवा एमपी साहब को क्रॉस करवाया जाए इसीलिए नीतीशे है, ठीके है। pic.twitter.com/b6xFtutRSZ— Aakash (@OfficialAaKu) September 1, 2019
राजद के सोशल मीडिया टीम के मेंबर आकाश ने ट्वीट करते हुए लिखा “
हाँ भैया, ठीके है! जेल में बर्थडे पार्टी मनाने कौन शासन देगा? इसीलिए नीतीशे है, ठीके है।
जदयू विधायक मारे इंजीनियर को इसीलिए नीतीशे है, ठीके है। भाजपा विधायक हाथी पर चढ़कर गोली लहराए इसीलिए नीतीशे है, ठीके है।
ट्रेन रोकवा एमपी साहब को क्रॉस करवाया जाए इसीलिए नीतीशे है, ठीके है