Tue. Apr 29th, 2025

नई दिल्ली :- इस वर्ष ढ़ाका से हज़ पर जाने जाने वाले यात्रियों के लिए मेडिकल कैम्प लगाया गया। यह कैम्प सुबह 9 बजे से ढ़ाका के जामा मस्जिद में लगाया गया था। कैम्प में मेंजाइटिस पोलियो खुराक एवँ 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को इंफोलिनज़ा का टीका दिया गया। इस वर्ष ढ़ाका से 136 पुरूष और महिलाएं हज़ यात्रा के लिए जा रहे है। इसकी जानकारी बिहार स्टेट हज़ कमेटी के ट्रेनर मो. मिन्हाज़ुल हक़ ने दी, उन्होंने बताया कि पोलियों और टीका के अतिरिक्त प्रत्येक यात्रियों का हेल्थ कार्ड भी बनाया गया।

हेल्थ कार्ड के महत्व को बताते हुए मौलाना नज़रुल मोबीन नदवी ने कहा कि हेल्थ कार्ड हज़ यात्रियों के लिए अतिआवश्यक है, इसके ना होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

आपको बता दे कि ढ़ाका के सभी 136 हज़ यात्रियों की उड़ान 18 जुलाई को गया से होगी। इस कैम्प को सफल बनाने में ढ़ाका रेफरल अस्पताल के डॉ. सोहैल अख्तर और उनके सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. शमीम , हसन जान, सलीम, चुन्नू, हसीन इस्लाम, समीउल्लाह, अब्दुल कहहार, मौलान ओबेदुल्ला, शब्बीर अहमद और हाजी मोकिम के अतिरिक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे।
इस कैम्प में आए सभी लोगों के लिए यूनिक जाँच घर के संस्थापक और जामा मस्जिद ढ़ाका के सचिव डॉ. शमीम जी की तरफ से खाने पर आमंत्रित किया गया।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *