Tue. Apr 29th, 2025

नई दिल्ली (प्रेस रिलीज़) : कॉन्सेप्ट क्लासेज, पचपकड़ी द्वारा प्रथम वार्षिक उत्सव सह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसका उदघाटन केबीसी विजेता सुशील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। मैट्रिक परीक्षा 2018 में उतीर्ण होने वाले कोचिंग के 48 विद्यार्थियों को कॉन्सेप्ट क्लासेज द्वारा मोमेंटो, और सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट देकर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि करण कुमार ने 375 अंक प्राप्त कर पचपकड़ी क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जो इसी कोचिंग का छात्र है। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार जी, युवा वैज्ञानिक अभिषेक रंजन, आर0के0 इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रवि रंजन ठाकुर, आपका बंजरिया संस्था के अध्यक्ष तौसीफुर्रह्मान, जवाहर प्रसाद, मनीष झा, दिलीप गुप्ता, वसीम अकरम, सहित कॉन्सेप्ट क्लासेज पचपकडी के सभी शिक्षकगण ने उपस्थित छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

साथ ही कोचिंग के बच्चों द्वारा भाषण और गाना भी प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन ढाका फैन क्लब के संस्थापक औऱ कॉमेंटेटर अब्दुल रहमान ने किया। कॉन्सेप्ट क्लासेज के डायरेक्टर मो0 नुरुलहोदा एवं प्रिंसीपल मिनहाज अख्तर ने धन्यवादज्ञापन किया।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *