भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाबजूद पेट्रोल – डीजल के कीमतों में लगातार बृद्धि कर जनता के साथ केंद्र और राज्य सरकार क्रूर मज़ाक कर रही है। पेट्रोल-डीजल मुल्य वृद्धि के बाद लोगो के उपयोग में आने वाली सभी वस्तुएं मँहगी हो गयी हैं। जोकि आम जनता,गरीब, किसान, मजदूर के हित में नहीं है। इसलिए राजद मांग करती है कि अविलंब केन्द्र और राज्य सरकार पेट्रोल – डीजल के उत्पाद शुल्क में कमी करते हुए पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए कीमतों में कमी कर जनता को राहत दे अन्यथा राजद राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
श्री यादव ने कहा कि नीतीश और मोदी की सरकार ने गरीबों की जेब से गाढ़ी कमाई निकाल कर अपनी और तेल कंपनियों की जेब भर रही है। यूपीए सरकार में पेट्रोल की कीमत 71.48 रूपये प्रति लीटर और डीजल 56.71 रूपये प्रति लीटर था। वहीं आज एनडीए सरकार में पेट्रोल की कीमत 82.85 पैसा और डीजल की कीमत 76.70 पैसा प्रति लीटर हो गयी है। मोदी सरकार के पिछले 6 वर्षो के शासनकाल में डीजल 19.99 पैसा और पेट्रोल 11.37 पैसा महंगे हो गए है। यूपीए सरकार में महंगाई पर कोहराम मचाने वाले भाजपा-जदयू मौन क्यों है। सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर खुलकर बोलना चाहिए।