Fri. Nov 22nd, 2024

ख़बर अड्डा, नई दिल्ली (16 जुलाई) : आज बिहार के पश्चिमी चम्पारण में लोकतांत्रिक जनता दल की तरफ से 1 दिवसीय धरना रखा गया था, यह धरना किसानों की समस्याओं को लेकर रखा गया था.

केंद्र सरकार लगातार यह दावा कर रही है कि उसने किसानों की हालत में काफी सुधार कर दिया है और सरकार नियुनतम समर्थन मूल्य (MSP) की सफलता का ढिंढोरा पूरे देश में पीट रही है, लेकिन इस MSP का फायदा किसानों को नही मिल रहा है. इन्ही समस्याओं को देखते हुए LJD ने एक दिवसीय धरना दिया.

पश्चिमी चम्पारण के लोकतांत्रिक जनता दल के युवा अध्यक्ष इंतेख़ाब अहमद ने ख़बर अड्डा से बात करते हुए बताया कि आज किसानों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है. उन्हें MSP की रकम नहीं मिल रही, सरकार के लाख दावों के बावजुद किसान बड़ी संख्या में आत्महत्या कर रहे है, खाद बीज और डीजल की बढ़ी कीमतें किसानों की कमर तोड़ रही है.
ऐसे में हमारी पार्टी माँग करती है कि किसानों को उसकी लागत का सही दाम दिया जाए.

इस धरने में प्रदेश महासचिव उपेन्द्र, जिला अध्यक्ष अमित कुमार, रवि कुमार, आसिफ रज़ा, विक्की कुमार, तौसीफ, एहतेशाम, अफ़ज़ल, गुलाब और किट्टू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *