नई दिल्ली (ख़बर अड्डा) : गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों को उस वक्त राहत मिली जब मूसलाधार बारिश ने दिल्ली के मौसम को सुहाना बना दिया. गर्मी से परेशान लोग ऊपर वाले से बारिश की दुआ मांग रहे थे और जब मूसलाधार बारिश हुई तो उसके बाद कि स्तिथी भी मुसीबत से कम नहीं है.
हम बात कर रहे है ओखला के बटला हाउस की जहाँ आधे घंटे की बारिश के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है, सड़कों पर पानी ऐसे चल रहा है कि मानो नदियां बह रही हो. जो बटला हाउस के विकास की पोल खोलने के लिए काफी है.
बटला हाउस बस स्टैंड से खलीलुल्लाह मस्जिद की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर घुटने तक पानी भरा हुआ है, ऐसी स्थिति केवल इसी सड़क पर नही बल्कि बटला हाउस की अधिकतर सड़को का यही हाल है. लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने कोई जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहा है.
बटला हाउस MCD विजेता हो या स्थानीय विधायक किसी की भी नज़र इस पर नहीं पड़ रही है,यही कारण है कि दिल्ली में जब भी बारिश होती है तो यह ओखला वासियों के लिए मुसीबत की घड़ी ले कर आती है.